रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विशेष सचिव, नया रायपुर विकास प्राधिकरण यानि NRDA के CEO और संचालक विमानन मुकेश बंसल अमेरिका के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट एमआईटी के लिए चयनित हुए हैं. वे वहां एमबीए की पढ़ाई करेंगे.

एमआईटी के एमबीए की रैंकिंग विश्व में पांचवीं मानी जाती है और इसमें पढ़ाई करना दुनियाभर के स्टूडेंट्स का सपना होता है. बता दें कि भारत में IIM की स्थापना में भी एमआईटी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एमआईटी में एमबीए की क्लास रोज़ाना 16 घंटे तक चलती है. हर दिन एक केस स्टडी पर काम करना पड़ता है.

एमआईटी के एमबीए के लिए इस साल 30 देशों के 100 लोगों का चयन किया गया है. इनमें भी भारत से केवल 2 लोग शामिल हैं और गर्व की बात है कि इसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी मुकेश बंसल भी शामिल हैं. बता दें कि मुकेश बंसल कवर्धा, रायगढ़ और राजनांदगांव के कलेक्टर भी रह चुके हैं.