नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला कॉन्स्टेबल ने गुरुवार को नई दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती महिला को उसके बच्चे को जन्म देने में मदद की. सीआईएसएफ ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर मेट्रो का इंतजार करते समय महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद शिफ्ट प्रभारी के निर्देश पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल अनामिका कुमारी तुरंत मौके पर पहुंचीं.
परिवार ने CISF को दिया धन्यवाद
सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल अनामिका कुमारी ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला को प्लेटफॉर्म पर ही बच्चे को जन्म देने में मदद की. इसके बाद महिला और उसके नवजात को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. CISF ने अपने एक बयान में कहा है कि मां बनी महिला और उनके पति ने महत्वपूर्ण समय के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया और जरूरी सहायता के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि CISF को देश भर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा का काम सौंपा जाता है. वहीं CISF कर्मी की लोग भी काफी सराहना कर रहे हैं, जिन्होंने समय रहते जच्चा-बच्चा को सहायता पहुंचाई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक