नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक महिला कॉन्स्टेबल ने गुरुवार को नई दिल्ली के आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक गर्भवती महिला को उसके बच्चे को जन्म देने में मदद की. सीआईएसएफ ने कहा कि मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 पर मेट्रो का इंतजार करते समय महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद शिफ्ट प्रभारी के निर्देश पर सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल अनामिका कुमारी तुरंत मौके पर पहुंचीं.

ई-साइकिल पर सब्सिडी देने वाला दिल्ली बना देश का पहला राज्य, अभी तक देश के किसी राज्य ने ई-साइकिल को अपनी पॉलिसी में नहीं किया है शामिल

परिवार ने CISF को दिया धन्यवाद

सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल अनामिका कुमारी ने अन्य महिला यात्रियों की मदद से गर्भवती महिला को प्लेटफॉर्म पर ही बच्चे को जन्म देने में मदद की. इसके बाद महिला और उसके नवजात को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. CISF ने अपने एक बयान में कहा है कि मां बनी महिला और उनके पति ने महत्वपूर्ण समय के दौरान तुरंत प्रतिक्रिया और जरूरी सहायता के लिए सीआईएसएफ कर्मियों को धन्यवाद दिया है. बता दें कि CISF को देश भर के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा का काम सौंपा जाता है. वहीं CISF कर्मी की लोग भी काफी सराहना कर रहे हैं, जिन्होंने समय रहते जच्चा-बच्चा को सहायता पहुंचाई.

केंद्र सरकार ने पंजाब की AAP सरकार को दिया झटका, ग्रामीण विकास फंड के 1100 करोड़ रुपए पर लगाई रोक, जानिए केंद्र क्यों हुआ सख्त ?