शिवम मिश्रा, रायपुर। पंजाब में तलवार बनाकर राजधानी रायपुर में तलवार खपाया जा रहा है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा क्षेत्र से आरोपी को 153 नग तलवारों के साथ गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिरों से असामाजिक तत्वों को महंगे दामों में तलवार बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी. इस पर तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी आरोपी निर्मल सिंह को बिना कोई वैध दस्तावेजों के तलवार बिक्री करते पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से कुल 153 नग तलवारें जब्त की गई, जिसे उसने श्याम नगर स्थित गोदाम में छिपाकर रखा हुआ था. जब्त की गई तलवारों की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है.
आरोपी निर्मल सिंह पिता गुरदीप सिंह (55 साल) निवासी अमृतसर, पंजाब हाल श्याम नगर, तेलीबांधा, रायपुर के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अप क़ 225/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : PBKS vs GT IPL 2022: 2 बॉल में चाहिए थे 12 रन, राहुल तेवतिया ने गुजरात को जिताई हारी हुई बाज़ी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक