रायपुर. नक्सलियों द्वारा शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे सहित मुख्यमंत्री और 10 भाजपा नेताओं दी गई धमकी के बाद हड़कम्प मच गया है. जिसके बाद अब शिलाये शिक्षाकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से इस मामले पर चर्चा के लिए समय मांगा है. संघ मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें मामले की वास्तुस्थित से अवगत करायेगा साथ ही शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा करेंगा.
आपको बता दें कि इन शिक्षाकर्मियों की मांगो का समर्थन नक्सलियों ने भी किया है. एक नक्सल संगठन के कथित पत्र में नक्सलियों ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की मांग का समर्थन किया है. लेकिन उनका समर्थन करने का तरीका थोड़ा अलग है,क्योकि नक्सली शिक्षाकर्मियों का संविलियन न किये जाने से इतने आक्रोशित हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री समेत 10 भाजपा नेताओं को इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है. इतना ही नही इस पत्र में शिक्षाकर्मी नेता वीरेंद्र दुबे का नाम भी शामिल है. उन्हें भी नक्सलियों ने धमकी दी है. इसका खुलासा वीरेंद्र दुबे को उनके कार्यरत संस्था के पते पर मिले उस पत्र से होता है. जिसमें उन्होंने वीरेंद्र दुबे को नामजद कर तथा मुख्यमंत्री सहित 10 भाजपा नेताओं को निशाने में लेने तथा शीघ्र ही संविलियन न होने की स्थिति में अंजाम के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. डाक पत्र में माओवादी संगठन मदनवाड़ा मानपुर छत्तीसगढ़ का उल्लेख है.