नासिर बेलिम,उज्जैन। महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आए कालीचरण महाराज ने उज्जैन में एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने गांधी को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरू गोविन्द सिंह महाराज और राणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से मैं नफरत करता हूं. मेरे विचार सोच समझकर बोले गए है, उसका कोई पश्चाताप नहीं है.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के बाद जेल भेजे गए कालीचरण महाराज जेल से छूटने के बाद इंदौर और फिर उज्जैन के महाकालेश्वर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस बीच हरी फाटक चौराहे पर हिन्दू महासभा ने ढोल नगाड़ों के बीच हार फूल माला से उनका स्वागत किया. कालीचरण महाराज ने कहा कि मैं उज्जैन अगस्तेश्वर महादेव, हरसिद्धि माँ, महाकाल मंदिर सहित गड कालिका माता मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचा हूं.
उनसे महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर पूछा गया तो कालीचरण ने कहा कि मैं अपनी बात पर आज भी कायम हूँ. जिस व्यक्ति ने छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरू गोविन्द सिंह महाराज और राणा प्रताप को पथ भ्रष्ट कहा उस व्यक्ति से मैं नफरत करता हूं. मेरे विचार सोच समझकर बोले गए हैं, उसका कोई पश्चाताप नहीं है.
इससे पहले कालीचरण महाराज रायपुर में गांधी जी पर दिए गए बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जेल में रहने के बाद जब वो छूटकर आये तो इंदौर में खुले आम उन्होंने तलवार लहराई थी. अब उज्जैन में भी उन्होंने विवादित बयान दिया और कहा कि गांधी से मैं नफरत करता हूं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें