हेमंत शर्मा, इंदौर। बीजलपुर के पास मूंडी गांव के खेत में सूटकेस में युवक की अधजली नग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्यों को जमा कर रही है। शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
ऑनलाइन ठगी का इंटरनेशनल गैंगः लोन दिलाने के नाम पर सिर्फ विदेशियों को बनाते थे अपना निशाना, ZOOM के एप के माध्यम से करते थे ठगी, एक युवती समेत 7 गिरफ्तार
दरअसल ग्रामीणों को बीजलपुर के पास मूंडी गांव के खेत में अज्ञात सूटकेस मिला। ग्रामीणों ने जब सूटकेस खोला तो अंदर युवक की अधजली लाश थी। मृतक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दीष। सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल से साक्ष्यों को जमा करने में जुटी हुई है।
यात्रीगण कृपया ध्यान देंः डबल लाइन जोड़ने के कारण भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2-2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये गए, जानिए कब से शुरू होगा काम
प्रारंभिक दृष्टि में लग रहा है कि संभवत पहले युवक की किसी स्थान पर हत्या कर उसे जलाने के बाद सूटकेस में बंद कर खेत में फेंक दिया गया है। वहीं बेरहमी से युवक की हत्या करने के बाद गांव में लाश फेंकने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फिलहाल राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। पोष्टमाहर्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस कुछ कहने की बात कह रही है।
नर्मदापुरम में लॉज में मिला युवक का शव
मनीष सिंह ठाकुर, नर्मदापुरम। शहर के बस स्टैंड के सामने कृष्णा लॉज के कमरे में युवक की लाश फांसी से लटकते हुए मिली है। पुलिस के मुताबिक कृष्णा लॉज के संचालक ने सूचना दिया कि कमरे में युवक ने फांसी लगा ली है। वहीं अंदर से कमरा बंद है। कमरा खोल गया तो युवक गमछे से पंखे में लटक रहा था। जानकारी अनुसार युवक सागर का रहने है। युवक दो दिन पहले ही लॉज में आया था। उसके रिश्तेदार पास ही के ग्राम सांगाखेड़ा के बताए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः Corona Vaccine Booster Dose: आज से 18+ वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, जानें इसकी कीमत और बुक कराने के तरीके
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें