कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच (gwalior crime branch) ने ऑनलाइन ठगी के इंटरनेशनल गैंग का (International gang of online fraud) पर्दाफाश किया है। ये लोग ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर सिर्फ विदेशियों को अपना निशाना बनाते थे। गुजरात के अहमदाबाद में बैठा मास्टर माइंड अपने सहायक के साथ ग्वालियर में कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवती समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर और अन्य सामान जब्त किया है।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः डबल लाइन जोड़ने के कारण भोपाल-सिंगरौली अप-डाउन ट्रेन 2-2 दिन रहेगी बंद, इन 6 ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट किये गए, जानिए कब से शुरू होगा काम

दरअसल बहोड़ापुर के आनंद नगर स्थित एक घर में फ्रॉड इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलने की शिकायत की थी। शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक युवती और 6 युवकों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की।

रात के अंधेरे में चुपके से घर में घुसा तेंदुआ, पांच बकरियों को मारने के बाद फिर….?

पूछताछ में सभी ने खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच को बताया कि ये एक इंटरनेशनल फ्रॉड कॉल सेंटर है। गुजरात के अहमदाबाद में बैठा मास्टर माइंड अपने सहायक के साथ कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की मोनिका अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाने का काम करती थी। सभी लोग इंग्लिश में एक्सपर्ट हैं, इनको अमेरिकन एक्सेंट की जानकारी थी। जिससे अमेरिकन ग्राहक आसानी से इनके जाल में फंस जाते थे।

Corona Vaccine Booster Dose: आज से 18+ वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, जानें इसकी कीमत और बुक कराने के तरीके

इस तरफ वारदाता को देते थे अंजाम

क्राइम एसएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कॉल सेंटर संचालक इन लोगों को विदेशी लोगों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते थे। गैंग के लोग ZOOM एप सॉफ्टवेयर के जरिए खुद को लेंडिग क्लब अमेरिकन कंपनी का एजेंट बताकर USA के नागरिकों से बात करते थे। माेनिका VIDEO कॉल के जरिए अमेरिकियों को अपनी बातों के जाल में फंसाती थी। विदेशी लोगों से लोन दिलवाने का झांसा देकर उनका सिक्योरिटी नंबर और बैंक की जानकारी हासिल कर लेते थे। डिटेल को वेरिफाई करने के नाम पर उनसे कमीशन के रूप में इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर (जैसे गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाई, एप्पल, बनीला बीजा आदि) लेते थे। विदेशियों से मिले गिफ्ट वाउचर को गिरोह के मास्टर माइंड शॉपिंग के जरिए कैश में बदल लेते थे।

इसे भी पढ़ेः Corona Vaccine Booster Dose: आज से 18+ वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, जानें इसकी कीमत और बुक कराने के तरीके

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus