दिल्ली. IPL 2022 में अब तक 20 मैच खेला जा चुका है. IPL में पांच बार की चैम्पियन रही मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 काफी खराब साबित हो रहा है. मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन में लगातार 4 मुकाबले हार चुकी है. इसके बावजुद मुंबई का एक खिलाड़ी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं और अपने खेल से सभी का दिल जीत रहे हैं.
बता दें कि ब्रेविस के साथ-साथ इस समय उनकी गर्लफ्रेंड भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. जूनियर एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस की गर्लफ्रेंड का नाम लिंडी मारी है. लिंडी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 13 हजार फॉलोअर्स हैं. ब्रेविस पिछले चार साल से लिंडा को डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने से भी नहीं कतराते हैं.
इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …
लिंडी मारी सोशल मीडिया पर ज्यादातर फोटो डेवाल्ड ब्रेविस के साथ ही पोस्ट करती हैं. उन दोनों की खूबसूरत तस्वीरों से ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए कितना प्यार है. उनके इंस्टाग्राम पर 13 हजार फॉलोअर्स हैं. लिंडी बेहद ही क्यूट नजर आती हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहानिसबर्ग में हुआ था. बताया जाता है कि, ब्रेविस को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स की मेंटरशिप में क्रिकेट सीखा है. दोनों ने एक साथ कई नेट सेशन किए, जिसके चलते डेवाल्ड खुद को बेहतर बना सके हैं. डेवाल्ड ब्रेविस 20 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ मेगा ऑक्शन में आए थे.
इसे भी पढ़ें – Weight Loss : वजन घटाने के लिए सबसे सही है गर्मी का मौसम, इन फलों के सेवन से घटाएं वजन …
ब्रेविस को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी. जहां मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा था. डेवाल्ड ब्रेविस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के जरिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. डेवाल्ड ब्रेविस ने U19 वर्ल्ड कप 2022 में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस टूर्नामेंट में ब्रेविस सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने छह मैचों में 84.33 की औसत से 506 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक भी जड़े थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें