मुंबई. चिप की भारी कमी के चलते कार बनाने वाली कंपनियों को अपने प्रोडक्शन में कटौती करना पड़ा है. सीजन में कार की मांग तेज हो गई है और प्रोडक्शन प्रभावित होने के कारण वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. जिसके कारण पसंदीदा कारों के लिए ग्राहकों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

इन गाड़ियों वेटिंग लिस्ट देखिए

डीलरों और कंपनी के अधिकारियों से हुई बातचीत से संकेत मिलता है कि पॉपुलर मॉडल जैसे महिंद्रा एक्सयूवी700, थार, Hyundai Creta,किया सेल्टोस और मारुति सुजुकी बलेनो जैसी गाड़ियों के लिए महीनों का वेटिंग पीरियड चल रहा है.

Kia Seltos Vs Hyundai Creta Vs MG Hector
  • M&M की XUV700 के लिए 18 महीने से अधिक वेटिंग
  • Thar के लिए लगभग आठ महीने का वेटिंग पीरियड
  • क्रेटा के टॉप-एंड डीजल वेरिएंट के लिए नौ महीने से अधिक का समय.
  • मारुति सुजुकी के मॉडल के लिए 2-4 महीने से का इंतजार करना होगा.
Mahindra Thar

अलग-अलग कार के लिए कितना है वेटिंग पीरियड

देश की दूसरी सबसे बड़ी PV मैन्युफैक्चर Hyundai Motor India के पास वर्तमान में लगभग 110,000 पेडिंग बुकिंग हैं. FADA के गुलाटी के अनुसार, “उत्पादन की जा रही प्रत्येक 100 कारों के लिए 120-130 बुकिंग हैं. जब तक ऑटोमेकर्स अपनी कैपिसिटी नहीं बढ़ाते हैं तब तक यह दिक्कत बनी रहेगी.”

इसे भी पढ़े – ये विकल्प बंद कर सकता है WhatsApp…