दिल्ली. Melissa Viviane Jefferson एक अमेरिकी रैपर, गायक, गीतकार और प्रस्तुतकर्ता हैं. Melissa Viviane Jefferson को Lizzo के नाम से भी जाना जाता है. Lizzo ने कभी किसी के मोटापे का मजाक नहीं उड़या है. Lizzo हमेशा से ही बॉडी पॉज‍िट‍िव‍िटी पर जोर देती आई हैं. वो दुसरों को भी किसी की बॉडी को इज्जत और प्यार का भाव रखने की प्रेरणा देती हैं. Lizzo खुद भी प्लस साइज हैं और अक्सर अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हैं.

Lizzo सोशल मीड‍िया पर आए दिन वीड‍ियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में Lizzo ने नए साल पर वेट गेन करने की खुशी जाह‍िर की थी. उन्होंने स्व‍िमसूट पहनकर बाथरूम वीड‍ियो शेयर किया था. वीड‍ियो में वे स‍िटी गर्ल्स के गाने ‘Rodeo’ पर झूमती दिखी थीं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- ‘मेरा वजन बढ़ गया है…’ इसके साथ उन्होंने हैप्पी मूड इमोजी डाले थे.

इसे भी पढ़ें – रोपवे हादसा अपडेट : 42 घंटे बाद भी हवा में लटक रही ट्रॉलियां, 3 लोगों ने गवाईं अपनी जान, अभी फंसे हैं 5 लोग…

एक इंटरव्यू में Lizzo ने बताया था क‍ि एक समय ऐसा भी था जब वे कोई और बनना चाहती थीं. उन्होंने कहा- ‘मैं मीड‍िया में मेरे जैसे ज्यादा लोगों को नहीं देखती. जितने भी ब्लैक वुमन मैंने देखे वे सभी लाइट स्क‍िन्ड हैं या फ‍िर उनके स्ट्रेट ब्लॉन्ग हेयर हैं और मुझे भी यही चाह‍िए था. मैं उनकी तरह दिखना चाहती थी. पर जब मैं आईने में खुद को देखती थी, मैं कोई और बनना चाहती थी. मैं अपने छोटे-छोटे हिस्सों को बदलना नहीं चाहती, मैं पूरी की पूरी बदलना चाहती थी. मैं सोचती थी क‍ि काश मैं जागूं और Sailor Moon बनना चाहती थी.’

इसे भी देखे – ब्याज दरों में इजाफें की चिंता से शेयर बाजार में गिरावट जारी, इंट्राडे वाले रखिए इन पर नजर

सिंगर ने कई बार बॉडी इमेज को लेकर लोगों के सामने अपनी बात रखी है. उन्होंने फरवरी 2021 में एक वीड‍ियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी बेली के साथ बातें करते नजर आ रही थीं. वे इस वीड‍ियो में अपने बेली (पेट) को आभार जताते हुए दिखाई दी थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मैंने इस साल अपने बेली से बातें करना शुरू कर दिया है. उसे ढेर सारा किस और तारीफें. मैं अपना पेट काट के फेंक देना चाहती थी. मैं इससे नफरत करती थी. पर ये तो मैं ही हूं. अब मैं अपने हर ह‍िस्से से प्यार करना सीख रही हूं.’

अपने शरीर को कभी नापसंद करने वाली Lizzo को अपनी बॉडी से प्यार करने में समय लगा और उन्होंने धीरे-धीरे इसे अपनाना सीख लिया. अब वे खुद से और अपनी बॉडी से प्यार करती हैं और इसे बेझ‍िझक फ्लॉन्ट करती हैं.