शेयर बाजार. पिछले दिनों ही RBI ने अपने MPC में ब्याज बढ़ने के संकेत दिए थे. जिसके बाद से बाजार की ऐसी स्थिति बनी है. हफ्ते के दूसरे दिन भी शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले हैं.

सेंसेक्स में 419.18 प्वाइंट यानी कि 0.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 58545.39 के लेवल पर खुला. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स में 123 अंक यानी कि 0.70 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 17552 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा है. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1162 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है, तो वहीं 1031 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा 109 शेयरों में कोई एक्शन नहीं देखने को मिला है.

इसे भी पढ़े – RBI ने ब्याज दरों में इजाफे के दिए संकेत, शेयर बाजार से पैसा बनाने में आएगी दिक्कत..

गिरावट के बीच इंट्राडे वाले इन बाजारों पर रखे नजर

बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग होती है, जहां एक ही दिन में शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. रोज की तरह आज भी कुछ शेयर खबरों या किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं. तो कमाई के लिए तैयार कर लें अपनी लिस्‍ट.

इन लिस्ट पर रखे अपनी पैनी नजर.

अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं, जिससे आप एक दिन में पैसे कमा सकते है तो पैसे तैयार रखें, आज की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में ashok leyland, Gufic Bio, Cement, Westlife Development, apollo tyres, tata motors, hdfc bank, Route Mobile, Gujarat Ambuja, Gujarat Gas, Ultratech Wipro, Infosys, Bharti Airtel, Century Textile, JSE steel,Cochin Shipyard, LIC Housing Finance शामिल हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक आज आप इन स्‍टॉक में पैसा लगा सकते है.