मदुरै. देश के बेहतरीन अदाकारों में शुमार कमल हसन आज राजनीति पार्टी का ऐलान करेंगे. इस मामले में वे दूसरे सुपर स्टार रजनीकांत से आगे निकल गए दिखते हैं. कमल हसन के साथ आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो कमल हसन भी होंगे. कमल हसन कई सभाओं को संबोधित करेंगे. फिर रात को अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण करेंगे.
दरअसल जिस दौर में कमल हसन और रजनीकांत राजनीति में उतर रहे हैं उस दौर में तमिलनाडु की राजनीति में नया स्पेस बना है. एआईएडीएमके की जयललिता का स्वर्गवास हो चुका है. उनके बाद पार्टी में कोई करिश्माई नेतृत्व नहीं बचा है. डीएमके में करुणानिधि अपनी राजनीतिक पारी खेलकर अपने बेटों को विरासत सौंप रहे हैं. इस नए स्पेस में कमल हसन और रजनीकांत अपनी नई ज़मीन तैयार कर रहे हैं.
वैसे देखा जाए तो तमिलनाडु की राजनीति फिल्मी दुनिया के ईर्द गिर्द ही सालों से रही है. करुणानिधि स्क्रिप्ट राइटर से राजनीति में आए तो जयललिता एक्सट्रेस से नेता बनीं. माना जा रहा है कि दोनों कलाकारों को तमिलनाडु की जनता का फिल्मी सितारों के प्रति इसी क्रेज का फायदा मिलेगा. राजनीति में कूदने से पहले दोनों सुपरस्टार कमल और रजनीकांत ने 21 फरवरी को मुलाकात की थी.
कमल हसन रामनाथपुरम में अपनी जनसभा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे परमक्कुडि और मनामदुरै जाकर सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रात को मदुरै पहुंचेगे जहां सभा को संबोधित करने के साथ पार्टी के झंडे का अनावरण करेंगे. आज के मदुरै के कार्यक्रम में कमल हसन के साथ आप के अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वे सभा को संबोधित करेंगे या नहीं.
कमल हसन ने पहले घोषणा की थी कि सबसे पहले वे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम स्थित घर, स्कूल और करुंभ स्थित स्मारक जाएंगे. कमल हसन ने भरोसा जताया है कि वे राजनीति में सफल होंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सितंबर 2017 में यहां हासन से मुलाकात की थी जब अभिनेता ने राजनीतिक पारी शुरू करने के संकेत दिये थे. पिछले दिनों हासन की राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए उन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने उनकी तुलना सुंदर दिखने वाले कागजी फूलों से की थी जो सुगंध नहीं फैलाते. हसन ने स्टालिन पर पलटवार करते हुए मदुरै में पत्रकारों से कहा कि वे कोई फूल नहीं बीज हैं. उन्हें बोओगे तो वे बढ़ेंगे.