नई दिल्ली. मुख्य सचिव से बदसलूकी से मामले में अफसरों में काफ़ी नाराज़गी है. दिल्ली के अफसरों ने ऐलान किया है कि वे दफ्तर जाएंगे लेकिन कार्रवाई होने तक दिल्ली सरकार से केवल लिखित संवाद ही करेंगे. हालांकि पहले अफसरों ने कहा था कि कार्रवाई न होने तक काम नहीं करेंगे.
एसोसिएशन ने कहा है कि जनता के हित में आईएएस, दानिक्स और दास के अधिकारी काम करते रहेंगे. हालांकि आईएएनएस एसोसिशन ने ये भी कहा है कि जब तक सीएम बदसलूकी की बात मान नहीं लेते माफी नहीं मांगते, तब तक दिल्ली सरकार के साथ सिर्फ़ लिखित संवाद ही करेंगे. उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के आईएएस एसोसिएशन ने मामले की कड़ी निंदा की है.
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर अपने साथ हाथापाई को लेकर एफ़आईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उन्हें आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मुक्के मारे और वहीं दूसरे विधायकों ने बदसलूकी की. एफआईआर में कहा गया है कि उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कराने की धमकी भी दी गई है.
उन्होंने एफआईआर में बताया है कि एक विधायक जिसे वह पहचान सकते हैं उन्होंने धमकी दी कि अगर टीवी ऐड रिलीज़ करने की हामी मैंने नहीं भरी तो पूरी रात बंधक बनाकर रखेंगे. दिल्ली पुलिस ने मामले के आरोपी प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे विधायक अमानतुल्ला ख़ान की तलाश जारी है.