दिनेश शर्मा, सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सागर जिले में भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। इसकी शुरुवात गढ़ाकोटा से हुई है जहां 307 के आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर जगह को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। दोनों आरोपी भाइयों ने नवीन जैन नामक व्यक्ति (व्यापारी को) की 50 डिसमिल और 6 हजार फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था
3 दिन पहले रिंकू और पिंटू नाम के दो आरोपियों ने गल्ला व्यापारी के घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। गंभीर हालत में गल्ला व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी मामले में गढ़ाकोटा प्रशासन के द्वारा गढ़ाकोटा दमोह रोड पर बनी आरोपियों की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Read More: BIG BREAKING: दिनभर शांत रहने के बाद देर रात खरगोन में फिर भड़का दंगा, दंगाइयों ने 5 वाहनों में लगाई आग, घरों पर पत्थर फेंके, 8वीं-9वीं समेत सभी परीक्षाएं स्थगित
अगर कोई अपराध करता है तो इस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी और बुलडोजर चलाया जाएगा। मौके पर एसडीएम रहली, तहसीलदार गढ़ाकोटा, थाना रहली, थाना गढ़ाकोटा, नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें