हेमंत शर्मा/यादवेन्द्र सिंह, इंदौर/खरगोन। दिनभर शांत रहने के बाद रविवार देर रात खरगोन एक बार फिर से जल उठा। दंगाइयों ने रात में जमकर बवाल किया। दंगाइयों ने खरगोन के खंडवा रोड स्थित बरसाना कॉलोनी के सामने गैरेज में खड़ी बस में आ लगा दी। इससे आस-पास खड़ी पांच वाहनों में आग लग गई। सभी वाहन मोटर गैराज के काम होने आए थे। वहीं दंगाइयों ने घरों पर पत्थर फेंके। घटना के बाद से इलाके में अब भी दहशत का माहौल है। हालांकि संवेदनशील इलाकों में लगाताार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है।

खरगोन दंगे का फर्जी फोटो ट्वीट करने पर बीजेपी ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया, हितेश-रामेश्वर बोले- अपनी गिरफ्तारी के डर से, पहले से ही “जमानतशुदा” दिग्गी ने कौन सा झूठा ट्वीट डिलीट किया ?

वहीं खरगोन शहर में लगातार दूसरे दिन आज भी कर्फ्यू जारी है। खरगोन कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कर्फ्यू के कारण कक्षा 8वीं-9वीं और महाविद्यालयीन की स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने आगामी आदेश तक परीक्षाएं स्थगित रखने का आदेश जारी किया है।

BIG NEWS: दिग्विजय सिंह ने खरगोन दंगे का फर्जी फोटो ट्वीट किया, बिहार की घटना का फोटो शेयर किया, दो घंटे बाद डिलीट किया ट्वीट

खरगोन शहर में कर्फ्यू लगने के बाद भी कुछ लोग अपनी आदत से ईज नहीं आ रहे हैं। पुलिस के मना करने के बावजूद भी सड़कों पर निकल रहे हैं। सोमवार रात कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलने वालों की पुलिस ने अच्छी खबर ली। पुलिसकर्मियों ने बिना मतलब निकने वालों की पिटाई की। पुलिस ओर प्रसाशन लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus