प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने गोबर से चूल्हा जलाओ, गैस महंगी नहीं लगेगी, ऐसा बयान दिया था. जिसका युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. युवा कांग्रेस ने सासंद की फोटो पर गोबर फेंककर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि अगर गोबर से चूल्हा जलाना हैं, तो फिर प्रधानमंत्री ने उज्वला योजना क्यों शुरू की ?
देवास कांग्रेस कार्यालय जवाहर चौक पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के बयान का विरोध करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल की फोटो पर कांग्रेस नेत्रियों रेखा वर्मा, वंदना पांडे, ललीना सारोलिया एवं साधना प्रजापति ने गोबर फेंका. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का कमर तोड़ रखा है.
महंगाई की मार से बचने के लिए अब बीजेपी की एक महिला सांसद ने लोगों को आत्मनिर्भर होने का सुझाव दिया है. जिंतेंद्र सिंह गौड़ ने कहा कि अगर गोबर से चूल्हा जलाकर हमारा देश आत्मनिर्भर बनने वाला है, तो माननीय प्रधानमंत्री क्यों करोड़ों अरबों रुपये प्रधानमंत्री उज्वला ज्योति योजनाओं पर खर्च कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा था कि गोबर से चूल्हा जलाकर आत्मनिर्भर बनो, सिलेंडर चाहे जितना महंगा हो जाए फर्क नहीं पड़ेगा. यह आइडिया हरियाणा के सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल ने दिया है. दुग्गल कहती हैं कि ‘माननीय प्रधानमंत्री जी बार-बार कहते हैं आत्मनिर्भर भारत. क्या है आत्मनिर्भर भारत ? अरे अपने गांव के गोबर से घर का चूल्हा जलाओ. हो गया आत्मनिर्भर. अब सिलेंडर चाहे एक हजार हो या दो हजार फर्क नहीं पड़ना.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें