अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में इन दिनों गुंडों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वो कुछ बड़ी घटनाओं को अंजाम देने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं. ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय स्थित नथमल सरावगी पेट्रोल पंप से सामने आया है, जहां बाइक सवार कुछ बदमाशो ने पेट्रोल टंकी में पेट्रोल डलाने के दौरान सिगरेट पी रहे थे. कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से पहले सिगरेट पीने से मना किया, तो बदमाशों को यह नागवार गुजरा.

MP Panchayat Election से जुड़ी बड़ी खबरः 10 मई के बाद होंगे पंचायत चुनाव, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अंतिम चरण में

इसके कुछ देर बाद पेट्रोल पंप में आग लगाकर फेंक दिया. पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर भाग निकले. गनीमत यह रही कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वरना पूरा का पूरा पेट्रोल पंप के साथ शहर भी राख के ढेर में तब्दील हो जाता. वही मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस ने 3 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

खुद पर Fir होने के बाद पहली बार बोले दिग्विजय सिंह, कहा- एक नहीं एक लाख एफआईआर दर्ज करें, मुझे डर नहीं, इधर गृह मंत्री बोले- खुद पर बीती तो खुदा याद आया

दरअसल शहडोल जिला मुख्यालय में शहर के बीचों बीच आबादी वाले क्षेत्र में नथमल पेट्रोल पंप है. यहां 3 अज्ञात बाइक सवार सिगरेट का सेवन करते हुए पेट्रोल डलवाने पहुंचे. इस दौरान पंप के कर्मचारी पेट्रोल देने से पहले उन्हें पहले सिगरेट पीने से मना. तो बिना कुछ कहे बदमाश वहां से चले गए. इसके कुछ देर बाद बाइक में सवार होकर 3 बदमाश पंप में पहुंचे और आग का गोला फेंककर फरार हो गए.

मप्र में किसान परेशान: खरीदी केंद्र में गेहूं को अमानक बताकर किया रिजेक्ट, तो ट्रैक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए किसान, पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की

जिस कारण पेट्रोल पंप में आग लगी गई. हालांकि समय रहते कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. जिस कारण पेट्रोल पम्प आग के हवाले होने से बच गया. पंप के कर्मचारी अतुल कुमार मिश्रा ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने पुरानी बस्ती निवासी रवि सोनी सहित तीन लोगों के खिलाफ 285, 286, 336, 294, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus