नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ससुराल में 2.4 करोड़ रुपये की चोरी के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नर्स, जिसकी पहचान अपर्णा रूथ विल्सन (30) के रूप में हुई है, वह अमृता शेरगिल मार्ग स्थित सोनम कपूर के आवास पर घरेलू चिकित्सा देखभाल सहायक के रूप में काम करती थी. नर्स सोनम कपूर की सास की देखभाल कर रही थी. आरोपी महिला के पति की पहचान नरेश कुमार सागर के रूप में हुई है.
सोनम कपूर के ससुर के घर हुई थी चोरी
पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली जिला) अमृता गुगुलोथ ने कहा कि आरोपी महिला ने मरीज के अनुरोध पर शिकायतकर्ता के घर पर कई बार होम केयर ड्यूटी की थी. डीसीपी अमृता ने कहा कि इससे वह उस मरीज के करीब आ गई, जिसके गहने उसने आखिरकार चुरा लिए थे. दिल्ली में अमृता शेरगिल मार्ग स्थित हरीश आहूजा (सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा के पिता) के आवास पर चोरी को लेकर दो महीने पहले 23 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई गई थी. गौरतलब है कि हरीश आहूजा सोनम कपूर के ससुर हैं. शिकायतकर्ता को 11 फरवरी को लूट की जानकारी मिली थी. हालांकि, उन्होंने 12 दिन बाद घटना की सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. तुगलक रोड थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.
आरोपी नर्स सोनम कपूर की सास की करती थी देखभाल
जांच में पता चला कि 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और जेवरात चुराने के बाद आरोपी नर्स ने उसे उसके पति को दे दिया, जो वर्तमान में दिल्ली के सरिता विहार में रह रही है. नई दिल्ली जिला पुलिस ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के साथ मिलकर मंगलवार रात को संयुक्त रूप से छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक