मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा द्वारा हाल ही में असम टूरिज्म के लिए एक कैलेंडर शूट किया है. इस शूट को लेकर असम में राजनीतिक बवाल मच गया है. कलेन्डर को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आपत्ति जताई है. इतना ही नही कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को लेकर प्रियंका को असम टूरिज्म की अम्बेसेडर से बर्खास्त करने की भी मांग की है.

बता दे कि असम टूरिज्म की ब्रांड अम्बेसेडर प्रियंका चोपड़ा हैं और उन्होंने असम टूरिज्म के लिए एक कैलेंडर शूट करवाया है. अब इस कैलेंडर में छपी प्रियंका चोपड़ा की तस्वीर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बवाल शुरू कर दिया है.

 

कांग्रेसियों का कहना है कि इस कैलेंडर शूट में प्रियंका ने रिवीलिंग ड्रेस पहनी है. प्रियंका के इस ड्रेसअप को लेकर असम सदन में भी जमकर हंगामा देखने को मिला. कांग्रेस के सदस्य रूपज्योति कुर्मी, रोजलिन तिर्की और नंदिता दास का आरोप है कि प्रियंका चोपड़ा द्वारा ऐसे कपड़े पहनकर असम की सभ्यता को गलत तरीके से प्रस्तुत किया है. इन लोगों का यह भी कहना है कि प्रियंका को कैलेंडर शूट के दौरान असम की पारंपरिक ड्रेस पहननी थी.

वहीं इस मामले में असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष जयंत मल्लाह बरुआ का कहना है कि इस कैलेंडर में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिस पर आपत्ति जताई जाए. कैलेंडर को इसलिए बनवाया गया है कि असम का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार किया जा सकें. इसके अलावा प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत प्रसिद्ध भी हैं.

आपको बता दें कि पिछले साल प्रियंका चोपड़ा जब विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई शिष्टाचार मीटिंग में मिली थी. तब जो तस्वीरें सामने आई थी उनको देखने के बाद उन्हें ड्रेसअप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. इस मौक पर प्रियंका ने वन पीस ड्रेस कैरी की हुई थी. इसके जवाब में प्रियंका ने एक इवेंट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जो उनके मां के साथ थी.