भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं व समाज के लोगों श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि आज के दिन भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ उनके विचारों का अनुसरण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देे. बाबा साहब ने जीवन भर जाति-पाती के भेदभाव से ऊपर सबको साथ रहने का संदेश दिया. आज उन्हीं के विचारानुसार भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है, अर्थात जाति-पाती के भेदभाव से परे सभी वर्गों के लिए समान रूप से विकास.

बाबासाहेब के कार्यों को स्मरण करते हुए भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा देश सदियों तक एकता और अखंडता के सूत्र में बंधा रहे ऐसा संविधान बाबा साहब ने देश को दिया है. उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व विशेष राज्य के दर्जे का पहला विरोध बाबा साहब ने किया था. नेहरू से उनसे इस मामले में स्पष्ट मतभेद थे. देश में छोटे राज्यों की परिकल्पना बाबा साहब ने की थी, उन्हीं के चिन्हों पर चलते हुए अटल बिहारी बाजपेयी ने आम लोगों तक प्रशासन की पहुंच हो इसलिए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया.

इसे भी पढ़ें : रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्री के पॉकिट तो सुरक्षित नहीं… यहां पॉकिटमार ने काटी कांग्रेस विधायक की जेब…

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिव प्रकाश के अलावा नवीन मार्कंडेय, श्रीचंद सुंदरानी, मोतीलाल साहू, संजय श्रीवास्तव ,राजीव अग्रवाल, छगन मूंदड़ा,ओमकार बैस, मीनल चौबे, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, अंजय शुक्ला, मृत्युंजय दुबे, योगी अग्रवाल, किशोर महानंद, गोपी साहू, सीमा संतोष साहू, वेद राम जांगड़े ,आत्माराम बंजारे, बीएस जागृत, विजय खोब्रागड़े, गुंजन प्रजापति, राहुल राव समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus