![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
धीरज दुबे, कोरबा. कांग्रेस के रथ को अब विभीषण लोग नहीं रोक पायेगें.पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.चरणदास महंत का ये बयान कोरबा में सामने आया है. हालांकि इस बयान में महंत ने विभीषण का नाम तो नहीं लिया है लेकिन उनका इशारा सीधे तौर पर अजीत जोगी की तरफ था.
हसदेव जन यात्रा कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.महंत की हसदेव जन यात्रा बुुधवार को कोरबा के कोसाबाड़ी चैक से सर्वमंगला मंदिर तक निकली.
जनयात्रा के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान डा.महंत एक बार फिर बीजेपी और जोगी कांग्रेस पर पलटवार करते नजर आये. उन्होने आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कहते हुए कहां कि अब कांग्रेस के इस रथ को विभीषण लोग नही रोक पायेगें.
वही कवासी लख्मा के मुख्यमंत्री पर दिये गये विवादित बयान पर डा.महंत ने अपना समर्थन करते हुए कहां कि पी.एल.पुनिया के प्रभारी बनने के बाद मुख्यमंत्री की चिंता बढ़ गयी है और सरकार खुद षराब की दुकान चला रही है ऐसे में वे तीन पैक पिये या पांच पैक इससे उन्हे कोई मतलब नही है.
साथ ही बीजेपी के मिशन 65 के सवाल पर डा.महंत ने पलटवार करते हुए कहां बीजेपी पहले खुद बताये कि वो प्रदेश की कौन सी 25 सीट हार रही है. महंत ने पीएल पुनिया के निर्देर्शो को बताते हुए कहां कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 90 सीटों पर तैयारी कर रही है. वही बैकुंठपुर में महंत के खिलाफ बांटे गये पर्चे पर डा.महंत ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ है.