नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे और टीचर्स संक्रमित पाए गए. वहीं अब दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, इसी को देखते हुए केजरीवाल सरकार अब किसी भी वक्त स्कूलों में एक नए सिरे से गाइडलाइंस जारी कर सकती है. दरअसल दिल्ली के एक निजी स्कूलों में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद सभी छात्रों को छुट्टी दी गई. दिल्ली सरकार मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्कूल सरकार के साथ रिपोर्ट भी साझा कर रही है.
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 325 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 915
निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी
शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी निजी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. निदेशालय ने कहा कि कोरोना का मामला स्कूल प्राधिकरण के सामने आता है, तो उसे शिक्षा निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए. साथ ही विंग को या फिर मामलों को देखते हुए पूरे स्कूल को कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने अपने शिक्षा विभाग के लोगों को कहा है कि अभी स्कूलों की छुट्टियां हैं. इस बीच मामलों पर नजर रखते हुए सामान्य गाइडलाइंस स्कूल के लिए जारी करें. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, पर अभी ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है. मरीज अस्पतालों में भर्ती नहीं हो रहे हैं, यह नया वायरस ओमिक्रॉन जैसा ही है, अभी जीनोम सीक्वेंसिंग होना बाकी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह पुराना वायरस ही है या नहीं.
दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए सरकार ने पारित किया 476 करोड़ 89 लाख का बजट: मंत्री गोपाल राय
20 अप्रैल को होगी डीडीएमए की बैठक
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 20 अप्रैल को होगी. बैठक में एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहेंगे. दरअसल दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोविड के 325 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन 299 मामले आए थे. राहत की बात यह है कि लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 915 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में 224 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,40,133 हो गई है. इस समय कुल 574 कोविड रोगियों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक