नई दिल्ली। दिल्ली में जगह-जगह आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. छोटी आग को बड़ा होने से रोका जा सके और लोगों की जान बचाई सके, इसलिए दिल्ली फायर सर्विस एक प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है. इसके तहत गृहिणियों और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर फायर फाइटर बनाया जाएगा. दिल्ली स्थित गुरु गोविंद इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के साथ दिल्ली फायर सर्विस ने एक मेमोरेंडम भी साइन किया है, जो इस अभियान में जरूरत पड़ने वाली चीजों को लेकर फायर सर्विस को बैकअप उपलब्ध कराएगा, साथ ही एक रिसर्च की मदद से इस प्रोग्राम की शुरूआत दक्षिणी दिल्ली से होगी और धीरे-धीरे इस प्रोग्राम को पूरी राष्ट्रीय राजधानी तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा.

दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए सरकार ने पारित किया 476 करोड़ 89 लाख का बजट: मंत्री गोपाल राय

महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक, फायर सर्विस एक प्रोग्राम के जरिए महिलाओं को जागरूक करेगा कि किस तरह इन आग को फैलने से रोकना है. आग की घटनाओं को कैसे कम करना है और यदि आग लगती है तो उस पर जल्द किस तरह से काबू पाना है, ताकि जान बचाई जा सके. अतुल गर्ग ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को फायर फाइटर कैसे बनाया जाए, इस पर विचार किया गया और अब हम स्थानीय एनजीओ की मदद से महिलाओं को इकट्ठा करके सभी को ट्रेनिंग देंगे. हम इनको जागरूक करेंगे कि खाना बनाते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना है, गैस को जला हुआ नहीं छोड़ना है वगैरह. यह प्रोग्राम पूरे साल चलेगा और दिल्ली फायर सर्विस का एक हिस्सा रहेगा.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 325 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 915

महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने आगे बताया कि आग की घटनाएं कितनी कम हो सकेंगी, आशंका लगाना मुश्किल है, लेकिन जान जरूर बचाई जा सकेगी, क्योंकि जब आपको पता होता है कि आग कैसे बुझाई जाती है, तो आप आग लगने के बाद हड़बड़ाते नहीं हैं. दरअसल दिल्ली फायर सर्विस शुक्रवार से इस प्रोग्राम को लॉन्च करेगा और एनजीओ इसमें इनकी मदद करेंगी. अधिक से अधिक स्थानीय एनजीओ को इसमें फायर सर्विस अपने साथ जोड़ेगा और ये महिलाओं को इकट्ठा करने में मदद करेंगी. जिन महिलाओं को ट्रेन कर दिया जाएगा, उनको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, ताकि महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा सके.

संगम विहार हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस भी बरामद