अमृतांशी जोशी, भोपाल। श्रीराम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव पूरे प्रदेश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। जन्मोतस्व पर राजधानी भोपाल सहित विभिन्न जिलों में सुबह से ही पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया है। जन्मोत्सव को लेकर भोपाल पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
खरगोन और बड़वानी में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं के बाद अब पुलिस और प्रशासन सतर्क है। राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। माहौल खराब करने वालो के खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी नज़र रख रही है। अतिसंवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में हनुमान जन्मोत्सव मनाएगी। पार्टी की तरफ़ पत्र जारी कर हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन करेंगे कांग्रेसी। हर स्तर पर सभाओं के साथ जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम करेंगे कांग्रेसी।
बता दें कि खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला दशहरे मैदान से निकलना था चल समारोह। ओल्ड सिटी के कई हिस्सों से होकर गुजरता चल समारोह। शहर में बाकी जगहों पर निकलेगा चल समारोह।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें