नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 366 हो गए हैं. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को पॉजिटिविटी रेट 3.95 प्रतिशत हो गई है. बीते एक हफ्ते में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य बुलेटिन ने साझा किए हैं. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. इसी के साथ कुल मौतों की संख्या अभी भी 26,158 है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तक कोरोना के 325 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 2.39 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल आया है.

दिल्ली फायर सर्विस के अभियान से गृहिणियों और छात्रों को बनाया जाएगा फायर फाइटर, जागरूकता से पाएंगे आग पर काबू

शुक्रवार को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या बढ़कर 685 हुई

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को होम आइसोलेशन के मामलों की संख्या बढ़कर 685 हो गई. होम आइसोलेशन मामलों के आंकड़े 14 अप्रैल को 574, 13 अप्रैल को 504, 12 अप्रैल को 474 और 11 अप्रैल को 447 दर्ज किए गए. इधर दिल्ली-NCR में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में बच्चे और टीचर्स संक्रमित पाए गए. दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है, इसी को देखते हुए केजरीवाल सरकार अब किसी भी वक्त स्कूलों में एक नए सिरे से गाइडलाइंस जारी कर सकती है. दरअसल दिल्ली के एक निजी स्कूलों में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसके बाद सभी छात्रों को छुट्टी दी गई. दिल्ली सरकार मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए है और स्कूल सरकार के साथ रिपोर्ट भी साझा कर रही है.

केजरीवाल सरकार ने बेसहारा बुजुर्गों के लिए बनाया वर्ल्डक्लास ओल्ड एज होम, निःशुल्क आवास, भोजन, कपड़े, बिस्तर, टीवी, रेडियो, पुस्तक, भजन-कीर्तन, स्वास्थ्य, फिजियोथेरपी जैसी सुविधाएं

20 अप्रैल को होगी डीडीएमए की बैठक

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक 20 अप्रैल को होगी. बैठक में एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मौजूद रहेंगे. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने इससे निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है. दिल्ली में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना पर हम नजर रखे हुए हैं. अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़ रहा है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. अभी किसी भी तरह की चिंता करने की बात नहीं है.

दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह तैयार

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह तैयार है. दिल्ली सरकार स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है और सरकार कोई भी जोखिम मोल लेना नहीं चाहती, इसलिए पहले से ही हमने अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है, साथ ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है. कोरोना के प्रसार को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार टेस्ट, ट्रेस एवं ट्रीट के सिद्धान्त पर काम कर रही है. कोरोना मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है. वहीं, जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

दिल्ली की मंडियों के विकास के लिए सरकार ने पारित किया 476 करोड़ 89 लाख का बजट: मंत्री गोपाल राय

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की वैक्सीन लगवाने की अपील

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है. जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या सिर्फ पहली डोज ही ली है, उन सभी को जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवाना चाहिए. घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें, इससे ज़्यादातर मामलों को रोका जा सकता है. दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या अभी सामान्य है. इसके अलावा XE वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जल्द ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा और महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार-विमर्श करने के लिए 20 अप्रैल को बैठक करेगी. इसमें आगामी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.