दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। डिंडोरी नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से स्वच्छता जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। नगर परिषद डिंडोरी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने कई राज्यों के महिला व पुरुष धावक डिंडोरी पहुंचे थे। इस आयोजन में 600 से अधिक धावकों ने 12 किलोमीटर की दूरी तय की।
पहला स्थान पुरुष धावक अभिषेक ठाकुर डिंडोरी और महिला धावक मथुरा की रेणु ने प्राप्त किया। मैराथन दौड़ में शामिल हुए धावकों ने डिंडोरी में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्वच्छता पर संदेश दिया है। धाविका रेणु ने कहा कि लड़कियों को घर में न बैठाते हुए आगे बढ़ना चाहिए। वहीं तीसरी रेंक पाने वाली महिला धावक संजय यादव जो यूपी बलिया से आई है। उन्होंने जूतों की वजह से पैर में आई चोट की वजह से यह मैराथन दौड़ नंगे पैर ही पूरी की।
डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ने बताया कि विभिन्न राज्यों से धावकों ने इस मैराथन दौड़ में भाग लेकर स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया है। कार्यक्रम में विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
कांग्रेस विधायक ने डॉक्टरों की डिग्री पर उठाया सवाल
डिंडोरी से कांग्रेस विधायक मंच से डॉक्टरों की डिग्री को लेकर बड़ा सवाल उठाए दिए है। विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को बताया कि एक बार डॉक्टरों की मीटिंग मेरी उपस्थिति में हुई। में बोल गया कि साहब कभी कभी मेरे को शंका होती है आप लोगो की डिग्रियों को लेकर। मैंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर सबसे बड़ी सलाह कौन देता है डॉक्टर। मैंने कहा आपकी ही जेब में, कइयों की जेब मे सिगरेट होता है। जब खुद को कोई समझ नहीं है तो हमें क्या सलाह देंगे?
दरअसल डिंडोरी नगर में स्वच्छता जागरूकता मैराथन में भाग लेने 600 धावकों को नशा से दूर रहने को लेकर कांग्रेस विधायक ओंकार संबोधित कर रहे थे।