वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों के एक ग्रुप ने नाथुराम गोडसे पर आधारित नाटक के प्रदर्शन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. ये शिकायत यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट के दौरान प्रदर्शित हुए नाटक ‘मी नाथुराम बोलते’ को लेकर है. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि ये प्ले नाथुराम को महिमामंडित करने का प्रयास है.
शिकायत में कहा गया है कि प्ले में विभाजन के लिए गांधी जी को ज़िम्मेदार ठहराया गया हैऔर उनकी हत्या को सही ठहराया गया है. छात्रों ने इसकी जांच की मांग की है.
लंका के एसएचओ ऑफिसर संजीव मिश्रा का कहना है कि उन्होंने इस प्रदर्श को लेकर शिकायत स्वीकार कर ली है. ये शिकायत सोशल मीडिया पर नाटक के एक वीडियो क्लीप के वायरल होने के बाद दर्ज की गई है. हालांकि हमें अभी कार्यक्रम का कोई वीडियो नहीं मिला है. जैसे ही वो मिलेगा हम मामले में आगे कार्रवाई करेंगे. हम मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या वाकई में कुछ प्रतिबंधित साहित्य का इस्तेमाल हुआ है.