आकाश श्रीवास्तव, नीमच। बोहरा बाजार स्थित गुरु रामदास स्टोर की तीसरी मंजिल पर अचानक आग लग गयी। आग लगते ही वहां पर अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि आसमान में काला धुआं दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग की सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी हरकत में आ गया और तुरंत बोहरा गली पहुंचकर वहां मौजूद लोगों को बाहर कराया। कुछ समय बाद ही तीन से चार फायर ब्रिगेड जिसमें ओपियम फैक्ट्री विक्रम सीमेंट नगर पालिका नीमच फायर ब्रिगेड जावद सहित नगरपालिका के टैंकर भी मौके पर पहुंच गए।
आग लगने का कारण 80 प्रतिशत एसी का पाइप लीकेज होना बताया गया है। जैसे ही आगजनी की घटना हुयी बोहरा बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, नीमच कैट टीआई अजय सारवान मय दलबल सहित पहुंच गए। अधिक घनत्व वाला क्षेत्र होने से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की सूचना पर रविवार होने के कारण सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग पर काबू गया, तब-तक सारा सामान जल चुका था
गौरतलब है की गुरु रामदास स्टोर जहां आग लगी वहीं नजदीक में बोहरा मस्जिद भी है। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में समाजसेवी भी पहुंचे और नगर पालिका एवं प्रशासन का सहयोग किया। दुकान संचालक मनीष वर्धानी बताया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें