संदीप शर्मा, विदिशा। एमपी में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। ताजा तस्वीरें विदिशा जिले से आई है। विदिशा में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची सड़क पर गिर गई। इसके बाद कुत्ता उसे नोंचने लगा। बीच्ची की चीख सुनकर लोग तुरंत पहुंचे। इसके बाद कुत्ते को बैग से और पत्थर मारकर भगाया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्ते के हमले का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। वहीं विदिशा शहर के ही लक चौक जामा मस्जिद के पास 6 वर्षीय बालक को कुत्ते ने किया लहूलुहान कर दिया।

अब तू ही सहाराः कमलनाथ थामी हनुमान जी की गदा, इधर करुणाधाम आश्रम पहुंचे सीएम शिवराज, धर्मपत्नी के साथ प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल

घटना शुक्रवार दोपहर‎ करीब 3.30 बजे की है। नंदवाना‎ निवासी मिलन अग्रवाल‎ की पांच साल की बेटी आर्या अग्रवाल घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। अचानक एक आवारा कुत्ता उस पर लपका। कुत्ते ने आर्या को जमीन पर गिरा दिया। कुत्ता बच्ची के पैर को मुंह में दबाकर उसे नोंचने लगा। बीच्ची की चीख सुनकर लोग तुरंत पहुंचे। इसके बाद कुत्ते को बैग से और पत्थर मारकर भगाया। बच्ची को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

BIG NEWS: दंगा प्रभावित क्षेत्र सेंधवा जा रही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पुलिस ने बीच रास्ते से वापस लौटाया, बोली- मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो

विदिशा में कुत्तों के आतंक का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि विदिशा जिला अस्पताल में महज 2 दिन के दौरान 50 से ज्यादा व्यक्तियों और बच्चों को कुत्ते के काटने के बाद रेबीज के टीके लगाने लाए हैं।

VIDEO: दलित को कार में बैठकर बारात नहीं निकालने दे रहे थे दबंग, सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने पुलिस जिप्सी में निकलवाई बारात, खुद भी ‘थाने में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे है पांडे जी सीटी…..’ गाने पर जमकर किया डांस

जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर समीर किरार ने बताया कि 1 दिन पहले जहां 30 व्यक्ति कुत्ते के काटने के बाद जिला अस्पताल में रेबीज का टीका लगवाने के लिए आए थे।वहीं शनिवार को 24 मरीज देर शाम तक टिका लगवा चुके हैं। जिनमें चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जो भर्ती है। गंभी लोगों में 2 बच्चे भी शामिल है। नंदवाना क्षेत्र में एक 5 वर्षीय आर्य अग्रवाल को कुत्ते से काटे जाने का वीडियो भी सामने आया है। वहीं दूसरी ओर 6 वर्षीय पुलकित माली को भी कुत्ते ने मेन रोड पर काट कर घायल कर दिया। कुत्तों का आतंक बढ़ने के बाद लोग विदिशा नगर पालिका से आवारा कुत्तों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं।

खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus