शब्बीर अहमद, भोपाल। खरगोन दंगे (Khargone Riots) में बड़ा खुलासा हुआ है। दंगे का संंबंध PFI (Popular Front of India), सूफा और JMB (Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh) जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने खुद इसका अंदेशा जताया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ​​​​​​खरगोन की घटना में सूफा, PFI और JMB जैसे संगठनों से कनेक्शन हो सकती है। हालांकि इसकी अभी जांच हो रही है। इधर एनआईए (NIA– National Investigation Agency) की टीम आज भोपाल एटीएस के दफ्तर पहुंची। MB आतंकी सदस्यों की गिरफ्तारी मामले की एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी)जांच करेगी।

हनुमान जन्मोत्सवः भोपाल में जुलूस से पहले पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी रख रहे हैं नज़र, इधर छोला मंदिर से काजी कैम्प तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति निरस्त

बता दें कि भोपाल में पिछले दिनों JMB के 4 आतंकी गिरफ्तार हुए थे। मामले में अब तक कुल 6 गिरफ्तारी हो चुकी है। आतंकवादियों की गिरफ्तारी के केस एनआईए को ट्रांसफर हो चुकी है। अब JMB आतंकी सदस्यों की गिरफ्तारी मामले की एनआईए जांच करेगी।

हनुमान जी लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ापारः विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एकबार फिर हनुमान की शरण में कांग्रेस, बदली प्रोफाइल फोटो, कमलनाथ ने कहा- भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है

इधर खरगोन दंगे पर आतंकी साजिश की बू आने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा हे कि ​​​​​​खरगोन की घटना में सूफा, PFI और JMB जैसे संगठनों से कनेक्शन होने की जांच हो रही है। हालांकि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वहीं खरगोन दंगे के बाद बुलडोजर कार्रवाई पर उठ रहे सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि- जो नगर पालिका के नियमों के मुताबिक अवैध है, उन पर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई को लेकर जो कोर्ट जा रहे हैं, जाएं, अच्छी बात है। कानूनी सलाह कोई भी ले सकता है। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी होना और बुलडोजर चलना दोनों अलग-अलग मामले हैं।

Breaking: खरगोन हिंसा में बच्चों को ढूंढने गई महिला लापता, छह दिनों के बाद भी नहीं मिली कोई जानकारी, दो मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus