अमृतांशी जोशी, भोपाल। रामनवमी के दिन खरगोन दंगे से सबक लेते हुए एमपी पुलिस हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट मोड पर है। राजधानी भोपाल में भी जुलूस से पहले पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी रख नज़र रख रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम से ख़ास निगरानी की जाएगी। इधर भोपाल के छोला मंदिर से काजी कैम्प तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति निरस्त कर दी गई है।

हनुमान जी लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ापारः विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एकबार फिर हनुमान की शरण में कांग्रेस, बदली प्रोफाइल फोटो, कमलनाथ ने कहा- भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि छोला हनुमान मंदिर (Chola Hanuman Mandir) से काजी कैम्प तक के लिए शोभायात्रा निकालने की अनुमति मांगी गई थी। स्थानीय प्रशासन ने इसे निरस्त कर दिया है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

वहीं राजधानी भोपाल में जुलूस के पहले पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर है। पुराने भोपाल के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी नज़र रख रहे हैं। चार बजे से शुरू होने वाले बड़े जुलूस के लिए पुलिसकर्मियों की दो बजे से ख़ास ड्यूटी पर तैनात हो गए हैं। ओल्ड भोपाल के तलैया, इतवारा,बुधवारा,कर्फ़्यू वाली माता समेत कई जगहों से जुलूस निकलेंगे। लैया, इतवारा, बुधवारा में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चारों तरफ़ सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

Breaking: खरगोन हिंसा में बच्चों को ढूंढने गई महिला लापता, छह दिनों के बाद भी नहीं मिली कोई जानकारी, दो मासूमों का रो-रोकर बुरा हाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus