सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का नाम शुद्ध सोने के लिए देश में जाना जाता है। शहर के सराफा व्यापारियों ने कलेक्टर राजेश कुमार बाथम के सामने घोषणा है कि अमिट स्हाई का निशान दिखाने पर सोने-चांदी के खरीदी पर आधा से एक प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। यह छूट एक दो दिन नहीं, बल्कि मतदान से अगले 20 दिनों तक दी जाएगी।

मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत बढ़ने के लिए आज कलेक्टर राजेश कुमार बाथम ने शहर के व्यापारियों और सामाजिक संगठनों की बैठक कलेक्टर सभागृह में आयोजित की थी। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारी एसोशिएसन के सदस्य सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बड़ी खबर: रातापानी अभ्यारण्य में बाघिन और एक शावक की मौत, बच्चों को बचाने की जंग में गई जान, अन्य 2 शावकों की तलाश जारी

रतलाम सराफा एसोशिएसन के अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया कि जिले के सराफा व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है कि मतदान के दिन से अगले 20 दिनों तक मतदाता अपनी ऊंगली पर अमिट स्हाई का निशान दिखाकर सोने-चांदी के आभूषण की खरीदी करेंगे, उनको सोने पर आधा प्रतिशत और चांदी पर एक प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही अरबिंदो अस्पताल इंदौर की रतलाम ब्रांच के प्रभारी आशुतोष श्रीवास्तव ने एक सप्ताह तक ओपीडी फ्री टेस्ट के अलावा बड़ी पैथोलॉजी जांच में 30% की छूट देने की घोषणा की है।

7 साल की बच्ची से दुष्कर्म: 57 साल के सुलेमान ने बनाया हवस का शिकार, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी

कलेक्टर ने बताया की आज मतदाता जागरूकता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें रतलाम सराफा एसोशिएसन ने सोने-चांदी के आभूषणों पर छूट की घोषणा की है। अन्य संगठनों ने भी पोलिंग बूथ पर ठंडे पानी, छाछ सहित अन्य शीतल की व्यवस्था का जिम्मा उठाया है। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, अंकिता पंड्या सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H