नासिर बेलिम, उज्जैन। उज्जैन के भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में थाना प्रभारी का दबंग अंदाज दिखाते हुए फ़िल्म दबंग के गाने ‘थाने में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे है पांडे जी सीटी…..’ गाने पर जमकर डांस कर रहेल हैं। थाना प्रभारी बारात में मस्तमौला करते हुए डांस का वीडियो वायरल हो गया। लोग थाना प्रभारी का डांस काफी पसंद कर रहे हैं।

खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी

https://youtu.be/x9Y06QQ_bQ0

दरअसल मौका था बारात का। उज्जैन के भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा को सूचना मिली कि कुछ दबंग लोग दलित लड़के को कार में बैठकर बारात नहीं निकालने दे रहे हैं। इसके बाद भाटपचलाना थाना प्रभारी संजय वर्मा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी संजय वर्मा ने दूल्हें को पुलिस जिप्सी में बैठाकर उसकी बारात निकलवाई। बारात जाने के दौरान थाना प्रभारी संजय वर्मा ने खुद ‘थाने में बैठे ऑन ड्यूटी बजावे है पांडे जी सीटी…..’ गाना बजाने कगी फरमाइश की। इसके बाद दबंग के गाने पर थाना प्रभारी ने मस्तमौला वाला डांस किया। थाना प्रभारी का डांस सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया।

हनुमान जन्मोत्सवः भोपाल में जुलूस से पहले पुलिसकर्मी अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी रख रहे हैं नज़र, इधर छोला मंदिर से काजी कैम्प तक शोभायात्रा निकालने की अनुमति निरस्त

इधर सीसीटीवी में कैद हुआ वाहन चुराकर ले जाता बदमाश

रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के ग्राम गुनावद मैं अशोक चौहान के घर के आंगन में खड़े कार को चोर मास्टर की से लॉक खोल कर चोरी कर ले गया। कार चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दरअसल इसी परिसर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्रांच भी स्थित है। इसमें लगे सीसीटीवी में बदमाश वाहन का ड्राइवर साइड का दरवाजा खोल कर चाबी लगाकर वाहन को रिवर्स ले जाकर वहां ले जाते हुए दिख रहा है। सादलपुर पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिससे वाहन चोरी करने वाले बदमाश का पता लगाया जा सके।

https://youtu.be/J-H9mTxAMOw

हनुमान जी लगाएंगे कांग्रेस का बेड़ापारः विधानसभा चुनाव 2023 के पहले एकबार फिर हनुमान की शरण में कांग्रेस, बदली प्रोफाइल फोटो, कमलनाथ ने कहा- भारत की सबसे बड़ी शक्ति आध्यात्मिक शक्ति है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus