उन्नाव. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. जिसके बाद इस मसले पर राजनीति लगातार गर्माते जा रही है. अब उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ” मैं इसको को पत्थर जिहाद का नाम दूंगा. रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं. इसमें विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है.”
साक्षी महाराज ने कहा, ” हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम राजनीतिक दल कर रहे हैं. पत्थर फेंके जा रहे हैं इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा, अब रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं. जुम्मे की नमाज के दिन मस्जिद से निकलती है तो उनके हाथ में पत्थर होते हैं. क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है? हनुमान जी के मंदिर से निकल कर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, दुर्गा मंदिर से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, गुरुद्वारे से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेका. मुसलमानों के एक भी त्यौहार पर हिंदुओं ने पत्थर नहीं फेंका. रामनवमी के दिन पत्थर क्यों फेंके जाएंगे. अगर पत्थर फेंके जाएंगे तो बुलडोजर भी चलेगा.”
इसे भी पढ़ें – जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे बढ़ा विवाद
भाजपा सांसद ने कहा, “लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ना क्रिया की प्रतिक्रिया है. बहुत सारे देश है जहां पर अजान पर प्रतिबंध लगा दिया गया, मस्जिदों पर प्रतिबंध है, बहुत सारे देश में मदरसों को बंद कर दिया गया. अगर अजान से ध्वनि प्रदूषण फैलता है, परीक्षा का समय है, लोगों ने बंद कराने की मांग उठाई है, तो सरकार इस पर कोई नीति निर्धारित करेगी. इस मासले पर मुसलमान भी बीजेपी के साथ खड़ा है. हिंदू-मुसलमान करना विपक्ष का काम है.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक