नई दिल्ली. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस शोभायात्रा के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने उसके पास से उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया है जिससे फायरिंग की गई थी.

बताया जा रहा है कि हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार एक कुख्यात सट्टेबाज और कबाड़ी है. इसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक अंसार जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहता है. जो कि उस इलाके का नेता है. अंसार, 2020 में सीएए और एनआरसी के दौरान होने वाले जहांगीरपुरी के प्रोटेस्ट साइट पर भी सक्रिय था. अभी अंसार पुलिस की गिरफ्त में है. जिससे पूछताछ की जा रही है. उधर, जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार की पत्नी का कहना है कि उसका पति बेकसूर है.

जहांगीरपुरी हिंसा में फायरिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, अब तक 14 लोगों की हुई गिरफ्तारी…

बहस से शुरू हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी. शाम 6 बजे जब यह शोभायात्रा सी-ब्लॉक जामा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का एक शख्स अपने 4-5 लोगों के साथ वहां पहुंचा और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा. विवाद बढ़ने के कारण दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इसके चलते शोभायात्रा में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने पथराव को रोकने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग किया. लेकिन कुछ ही मिनटों के बाद दोनों पक्षों की ओर से फिर नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. हालात बिगड़ते देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया.

आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मामले में अब तक कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ IPC की धाराों 147, 148, 149, 186, 353, 307, 323, 332, 427, 436, 120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.