नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को निकाली गई शोभा यात्रा पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 20 वर्षीय असलम पहले से ही धारा 324/188/506/34 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज पाया गया है. इसके साथ ही 14 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. आरोपियों से मामले की पूछताछ चल रही है.

दिल्ली, यूपी, मेरठ में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

दिल्ली से लेकर यूपी तक हिंसा प्रभावित इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पूरे मामलें की गंभीरता से जांच की जा रही है. मेरठ में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है, मेरठ कोतवाली के सीओ अरविंद चौरसिया का बयान सामने आया है कि स्थिति उत्पन्न होने पर कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगो से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Delhi Jahangirpuri Violence Update

मुख्य आरोपी असलम की पहचान

हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले 20 वर्षीय युवक की गिरफ्तारी हुई है, युवक की पहचान मोहम्मद असलम पिता खोदू असलम अली के रूप में हुई है. जो सीडी पार्क झुग्गी का रहने वाला है. इस वारदात में इस्तेमाल एक पिस्टल भी बरामद कर लिया है.

इसे भी देखे – लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुलेगा शेयर बाजार, रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर रहेगी नजर, जानिए क्या रहेगी स्थिति…

शोभा यात्रा में कैसे भड़की हिंसा?

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को निकाली गई शोभायात्रा में दो समूहों के बीच बहस के बाद हिंसक झड़प हो गई. जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान पथराव और आगजनी को साथ साथ गोलीबारी भी हुई. इसमें एक सब-इंस्पेक्टर को गोली लगी है, उनकी हालत स्थिर है. बाकी 9 घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही हिंसा पर दिल्ली और केंद्र सरकार की सियासत शुरू हो गई है, भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसे आतंकी हरकत बताया है.

इसे भी देखे – एलन मस्क और ट्विटर के बीच कोल्ड वॉर, ट्विटर ने अपनाया पॉइजन पिल का रास्ता…