टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर ने खरीदने के लिए 43 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है, जिसके बाद से ट्विटर और एलन मस्क के बीच कोल्ड वाॅर शुरू हो गया है. जहां एक तरफ मस्क ट्विटर पर कब्जा करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ट्विटर का बोर्ड उन्हें रोकने के लिए पॉइजन पिल का रास्ता अपना रहा है.

मस्क ट्विटर पर चाहते हैं अधिग्रहण

दुनिया के सबसे अमीर आदमी ट्विटर पर अपना अधिग्रहण चाहते है जिसके लिए ट्विटर के प्रत्येक शेयर में 54.20 डॉलर की बोली लगाई है. उन्होंने इस कीमत को अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया है. कुछ दिनों पहले मस्क ने इसमें 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जो ट्विटर की सबसे बड़ी इंडिविजुअल होल्डिंग है.

ट्विटर ने अपनाया पॉइजन पिल का रास्ता

मस्क के पूर्ण रुप से अधिग्रहण को रोकने के लिए ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने अपने अंतिम विकल्प पॉइजन पिल का सहारा लिया है. यह एक सीमित समय वाले शेयरहोल्डर राइट्स प्लान है, इस स्ट्रेटेजी के तहत एलन मस्क के लिए ट्विटर को टेकओवर करना मुश्किल हो सकता है. यह योजना किसी को कंपनी में 15 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने से रोकती है. इससे मस्क कंपनी को जबरन टेकओवर नहीं कर पाएंगे.

elon_musk__t.jpg

ट्विटर का अधिकारिक बयान
ट्विटर बोर्ड ने अपने अधिकारिक बयान में कहा है कि कोई भी संस्था, व्यक्ति या समूह सभी शेयरधारक उचित नियंत्रण प्रीमियम का भुगतान किए बिना ओपन मार्केट से कंपनी पर कंट्रोल करने की कोशिश करे तो यह पॉइजन पिल इस संभावना को कम करेगा. यह प्लान 14 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा.

स्नैपडील के सीईओ का मस्क को सुझाव

दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क को स्नैपडील के CEO कुणाल बहल ने सुझाव दिया है कि वह ट्विटर खरीदने की बजाए, श्रीलंका को खरीद लें.मस्क ने ट्विटर के लिए 43 बिलियन डॉलर की बोली लगाई है जबकि श्रीलंका पर 45 बिलियन डॉलर का कर्ज है. बता दें कि श्रीलंका भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसी बीच कुणाल बहल ने मस्क की चुटकी ली.

इसे भी पढ़े – अजब -गजब : शादी कार्यक्रम में महंगाई का हुआ अनोखा विरोध, दुल्हा- दुल्हन को गिफ्ट में मिला ये उपहार, जानिए क्या था वो सामान …