वेंकटेश द्विवेदी, सतना। जिले के कोठी थाना अंतर्गत कोठी में तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार 12 साल का ध्रुव द्विवेदी आज सुबह तालाब में नहाने गया था,तभी वह गहरे पानी में डूब गया। वहा मौजूद लोगों की नजर तालाब में डूब रहे मासूम पर पड़ी। आनन-फानन में उसे तालाब से बाहर निकाला गया, तब तक बहुत देरी हो चुकी थी, मासूम ने दम तोड़ दिया। मृतक दुबे टोला कोठी का निवासी बताया गया है।
इधर जिले के कोठी थाना अंतर्गत ग्राम बड़ौर में सड़क किनारे खेत में खड़ी फसल में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गई। इस आगजनी में किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंच पाया, लिहाजा किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया किंतु आग पर काबू पाने में असफल रहे।

सुनील जोशी, अलीराजपूर। जिले में एक यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार शख्स जोबट से अपने गृह ग्राम जामनी लौट रहे था। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है। घटना जोबट के देहदला बायपास की बताई जाती है।

खरगोन दंगे में बड़ा खुलासाः PFI, सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों से हो सकता है कनेक्शन, एनआईए की टीम एटीएस के दफ्तर पहुंची, पिछले दिनों भोपाल से गिरफ्तार हुए थे JMB के 4 आतंकी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus