Delhi News:  नई दिल्लीः चुनाव के दौरान जिस प्रकार प्रदेश कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है वह नवनियुक्त अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए बड़ी चुनौती बन रही है. उनकी नियुक्ति के दूसरे दिन ही प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेता नसीब सिंह और नीरज वसोया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. आने वाले दिनों में और इस्तीफे की संभावना को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस उन नेताओं से संपर्क साध कर इस बात का भरोसा ले रही है कि वो पार्टी नहीं छोड़ेंगे.

देवेंद्र यादव के अंतरिम प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के बाद कई प्रमुख नेता उनसे मिलने पहुंचे और भरोसा दिया कि वो पार्टी के साथ हैं. पूर्व विधायक अमरीश गौतम ने एक विडियो जारी कर भरोसा दिया है कि वो कांग्रेस के साथ हैं, पार्टी छोड़ने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक अफवाह भर है.

चारधाम यात्रा में पहले 15 दिन VIP दर्शन पर रोक  https://lalluram.com/ban-on-vip-darshan-for-first-15-days-in-chardham-yatra/

 वहीं, पूर्व विधायक बवाना सुरेंद्र कुमार ने 2 मई को इलाके में बैठक बुलाई है. मौजूदा हालात को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया चेयरपर्सन अनिल भारद्वाज ने कहा कि अगले कुछ दिनों में स्थिति में सुधार होगा. सब कंट्रोल में होगा. अंतरिम अध्यक्ष वनते ही देवेंद्र यादव के पास नेता आ रहे हैं और हम उन नेताओं से भी संपर्क कर रहे हैं. कई नेताओं ने हमें भरोसा दिया है कि वो पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में हम संगठन का विस्तार करेंगे. गठबंधन के लिए लोगों की जिम्मेदारी तय की जाएगी, ताकि दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया अलायंस की जीत सुनिश्चित की जा सके.