रायपुर. दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा चलाई जाएगी. जिससे होली के दौरान पटना की तरफ आने एवं जाने के लिए यात्रियों को अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा मिलेगी.
रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग-बिलासपुर एवं गया-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक होली स्पेशल गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी. यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी.
08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से दिनांक 28 फरवरी, (बुधवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 03 मार्च (शनिवार) को छुटेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 10 स्लीपर, 03 एसी-थर्ड, 01 एसी-सेकेन्ड श्रेणी सहित कुल 18 कोच होगा.