मथुरा. भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को दुबई के नंबर से फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उनके ट्रस्ट के मोबाइल नंबर पर +3444 से आई कॉल पर एक व्यक्ति ने अपशब्द कहे. उन्हें जान से मारने की धमकी दी. फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने देवकीनंदन को भाजपा का प्रचारक बताते हुए जमकर गाली दी.
वृंदावन के भागवत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के भाई और ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने इस मामले में थाना जैंत में तहरीर दी है. देवकीनंदन ठाकुर इस समय महाराष्ट्र के अमरावती में हैं. विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के वासिम में कथा के बाद 16 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर ट्रस्ट प्रमुख देवकीनंदन ने हनुमान शोभायात्रा निकाली थी. इसमें बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल हुए थे. शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इस दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने हिंदू आराध्यों की शोभायात्रा पर पथराव को गलत बताते हुए देश में ईशनिंदा कानून की मांग उठाई थी.
इसे भी पढ़ें – साध्वी ऋतंभरा बोलीं- 4 बच्चे पैदा करें हिंदू, डिप्टी CM केशव प्रसाद ने कहा- समाज का किया मार्गदर्शन
विजय शर्मा ने कहा कि 18 अप्रैल को +3444 नंबर से अज्ञात व्यक्ति का कॉल संस्था के फोन नंबर पर आया. कॉल करने वाले ने देवकीनंदन ठाकुर पर हिंदुत्व प्रचार और हैदराबाद सांसद अकबरूदीन ओवैसी का विरोध करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी. उक्त व्यक्ति ने देवकीनंदन को भाजपा का प्रचारक बताते हुए अपशब्द कहे. इस संबंध में ट्रस्ट की ओर से वृंदावन थाना जैंत में तहरीर दी गई है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक