लखनऊ. कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा ने आह्वान किया कि हिंदू दो बच्चों की सोच से बाहर आकर 4 बच्चे पैदा करें. इस बयान पर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साध्वी का बचाव करते हुए कहा कि साध्वी ऋतंभरा ने समाज का मार्गदर्शन किया है.

बता दें कि कानपुर में विश्व हिंदू परिषद ने रामोत्सव का अयोजन किया था, जहां साध्वी ऋतंभरा ने कहा था कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा था कि दो बच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को सौंपने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में अपना योगदान दे सकें. साध्वी के इस बयान पर जब डिप्टी सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गई तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “साध्वी ने क्या कहा है, मैंने तो सुना भी नहीं है, लेकिन उन्होंने समाज का मार्गदर्शन किया है.”

इसे भी पढ़ें – विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे यति नरसिंहानंद, फिर कहा- देश को हिंदू विहीन बनने से रोकने के लिए करें अधिक बच्चे पैदा, 2029 में

केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि मुझे सरकार की तरफ से कोई बयान देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन मैं भी रामभक्त हूं और विश्व हिंदू परिषद का संगठन मंत्री रहा हूं, तमाम आंदोलनों का हिस्सा रहा हूं और कई लड़ाइयां लड़ चुका हूं.”

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक