मथुरा. गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिंहानंद विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने हिंदुओं से आह्वान किया है कि आने वाले दशकों में देश को हिंदू विहीन बनने से रोकने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने की जरूरत है.

यति नरसिंहानंद ने यूपी के मथुरा जिले के गोवर्धन में कहा कि गणितीय गणना बताती है कि 2029 में देश में एक गैर-हिंदू प्रधान मंत्री बन जाएगा. हिंदुत्व को जगाने के लिए श्रीकृष्ण की भूमि पर 12 से 14 अगस्त तक ‘धर्म संसद’ का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले 17 से 19 दिसंबर के दौरान हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में मुस्लिमों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के लिए यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार किया गया था. ये बात अलग है कि उन्हें बाद में जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया था.

इसे भी पढ़ें – BJP महिला नेताओं पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई, यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ FIR दर्ज

यति ने दिल्ली के एक कार्यक्रम में भी विवादित बयान दिया था. यति नरसिंहानंद इससे अलावे भी कई बार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दे चुके हैं. अपने विवादत बयानों की वजह से ही वह लगातार सुर्खियों में रहते हैं. मथुरा में धर्म संसद अगस्त में यति नरसिंहानंद ने गोवर्धन में लोगों से कहा कि गणितीय गणना के मुताबिक 2029 में भारत का प्रधानमंत्री गैर हिंदू होगा. एक बार इस देश का प्रधानमंत्री गैर हिंदू बन गया तो 20 वर्षों में यह देश भी अरब, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश व कश्मीर की तरह भारत हिंदू विहीन हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक