रवि शुक्ला. मुंगेली. विगत कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं होने से नाराज शिक्षाकर्मियों ने 26 फरवरी को बीईओ दफ्तर का घेराव करने का ऐलान किया है. हालाँकि शिक्षाकर्मियों ने प्रतीकात्मक घेराव का ही निर्णय लिया है. शिक्षाकर्मियों ने होली पर्व को ध्यान में रखते हुए कहा है कि उन्हें 25 फरवरी तक वेतन का भुगतान कर दिया जाये. 25 फरवरी तक वेतन नहीं मिलने पर बीईओ ऑफिस घेराव करने की चेतावनी दी है.
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय एवं जिलाध्यक्ष बलराज सिंह ने बताया कि 3 महीने से जिले के शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे शिक्षाकर्मियों को बहुत ही अधिक आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामने होली का महत्वपूर्ण त्यौहार है. जिसमें भी वेतन भुगतान नहीं होने से शिक्षाकर्मियों की होली इस बार फीकी होने जा रही है.
इसके विरोध में संघ ने चेतावनी दिया है कि यदि 25 तारीख तक वेतन का भुगतान नहीं होता है तो जिले के तीनों विकासखंड मुंगेली लोरमी और पथरिया के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का संघ द्वारा घेराव करते हुए प्रतीकात्मक रुप से कॉसमॉस टैबलेट को वापस किया जाएगा. जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा तब तक शिक्षाकर्मी अपनी उपस्थिति टैबलेट में देना बंद कर देंगे.
शिक्षाकर्मी नेता संजय उपाध्याय, बलराज सिंह, पोषण साहू और अन्य शिक्षाकर्मी कार्यकारिणी नेताओं ने समस्त विकासखंड के शिक्षक पंचायत संवर्ग से 26 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे अर्ध आकस्मिक अवकाश लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में उपस्थित होने अपील किया है.