नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सड़कों का यूरोपियन स्टाइल से सौंदर्यीकरण करने के लिए एक योजना बनाई है. इन सड़कों पर लोगों के लिए बहुत सी सुविधाएं मौजूद होंगी. साइकिल के अलग लेन और सेल्फी व फोटोग्राफी पॉइंट्स विकसित किए जाएंगे. लोगों के बैठने के लिए ओपन स्पॉट्स होंगे और पूरे स्ट्रेच को हरा-भरा बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे. दिल्ली के 540 किलोमीटर रोड स्ट्रेच का इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
जहांगीरपुरी में बुलडोजर पर रोक जारी रहेगी, दो हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई
मनीष सिसोदिया ने सौंदर्यीकरण कार्य का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ लिया जायजा
बुधवार को उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने पायलट फेज में चल रही सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ जायजा लिया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सड़कों का सौंदर्यीकरण कर हम इन्हें यूरोपियन स्टाइल का बनाना चाहते हैं, ताकि ये दिल्ली को एक नई पहचान दे सके. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली सरकार के अधीन सभी सड़कों को शानदार बनाना है, हमें अपनी सड़कों को नई पहचान देनी है और इन्हें सुंदर बनाना है, ताकि लोगों को इन पर चलने और घूमने का सुखद अनुभव मिल सके.
बढ़ सकता है ऑटो और टैक्सी का किराया, किराए में संशोधन के लिए समिति गठित
दिल्ली के 540 किमी रोड स्ट्रेच का भी किया जाएगा सौंदर्यीकरण
मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्ट्रीट स्केपिंग के इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत पीडब्ल्यूडी द्वारा अभी पायलट फेज में दिल्ली के 16 सड़कों का वहां की जरूरतों के अनुसार सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इनके पूरा होने के बाद दिल्ली के 540 किमी रोड स्ट्रेच का भी इसी के तर्ज पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि राजधानी में दिल्ली सरकार के अधीन लगभग 1300 किलोमीटर की सड़कें हैं, बाकी अन्य सड़कें एमसीडी और डीडीए के अधीन हैं.
दिल्ली में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
सड़कों पर कई सुविधाएं की जाएंगी विकसित
स्ट्रीट स्केपिंग योजना के तहत सड़कों पर कई सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसके अंतर्गत सड़कों के किनारे फुटपाथ पर रंग-बिरंगी टाइलें भी लगाई जाएंगी. डिजाइन में बदलाव करके लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाया जाएगा. साथ ही पेड़-पौधे लगाकर ग्रीन एरिया विस्तारित और विकसित किया जाएगा. लोगों के बैठने के लिए शानदार ओपन सिटिंग एरिया तैयार किए जाएंगे. साइकिल के लिए अलग लेन तैयार किया जाएगा. जगह-जगह सेल्फी और फोटोग्राफी पॉइंट्स विकसित किए जाएंगे. डिजाइनर एलईडी लाइटों से रात को सड़कें जगमगाएंगी. लोगों की सुविधा के लिए जनसुविधा केंद्र बनाए जाएंगे. फव्वारे और सैंड स्टोन आर्टवर्क से सड़कों की खूबसूरती बढ़ेगी.
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा यंग ग्लोबल लीडर के रूप में सम्मानित, सीएम केजरीवाल को किया धन्यवाद
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक