कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में हुई मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकाें ने घटना के विरोध में कुछ समय के लिए संस्थान में ताला लगा दिया। साथ ही क्लास भी नहीं ली। इसके बाद कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी, रजिस्ट्रार डॉक्टर सुशील मंडेरिया के साथ शिक्षकों की बैठक हुई। अनुशासन समिति की रिपोर्ट के बाद दोनों छात्रों के खिलाफ FIR का फैसला लेने प्रोक्टोरियल कमेटी में विषय भेजा गया है। वहीं तात्कालिक रूप से विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी को संस्थान से निलंबित कर दिया गया है। अब ये शैक्षणिक कार्य में शामिल नहीं हो सकेंगे। बोर्ड बैठक में जल्द आरोपी छात्रों का पक्ष सुनने के बाद संस्थान से टर्मिनेट भी किया जा सकता है।
दरअसल जीवाजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में बीते मंगलवार को क्लास चल रही थी। विशाल भदौरिया और विशाल तिवारी शराब के नशे में शिक्षक जावेद कुरैशी को पढ़ाने से रोकने लगे।वह यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि कुरैशी सर कक्षा में नहीं पढाएंगे। इसके बाद जावेद कुरैश के साथ हथापाई करने लगे। उन्हें बचाने के लिए शिक्षक अमित गोपीनाथन पहुंचे। छात्रों ने उनके साथ भी मारपीट की संस्थान में रखा गमला गोपीनाथन के ऊपर फेंक दिया। इसके अलावा ईंट, पत्थर भी फेंके। इससे संस्थान में छात्र दहशत में आ गए।
संस्थान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गणेश दुबे पहुंचे तो उनके साथ भी अभद्रता की। दोनों छात्र धमकी देकर भाग गए। पहले दिन इन विद्यार्थियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरे दिन भी इसको लेकर मंथन होता रहा। इसके बाद शिक्षक मैदान में उतर आए। उन्होंने शिक्षक कार्य का बहिष्कार कर दिया और संस्थान के बाहर खड़े हो गए। शिक्षकों का आरोप था कि वह यहां पढ़ाने आते हैं, विद्यार्थियों से पिटने के लिए नहीं। उन्हें सुरक्षा दी जाए। इस घटनाक्रम के लिए जो दो दाेषी छात्र हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस विरोध के बाद कुलपति ने शिक्षकों की बैठक ली। इस संस्थान में दूसरी बार इस तरह का विवाद हुआ है, जिससे संस्थान की साख पर असर पड़ रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें