रायपुर. भारत माला परियोजना के तहत राजनांदगांव से रायपुर एयरपोर्ट तक जल्द ही ब्लॉकलेस कॉरिडोर बनकर तैयार हो जायेगा. इसके लिए भू-अर्जन की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. कलेक्टर ओपी चौधरी ने बायपास निर्माण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत राजधानी रायपुर से दुर्ग के बीच 6 लेन बायपास का निर्माण किया जा रहा है.
बायपास निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भू-अर्जन की कार्यवाई शुरू की जा रही है. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ओ.पी.चौधरी ने इस बायपास निर्माण के लिए अधिसूचना जारी कर अभनपुर एवं आरंग तहसील के संबंधित ग्रामों के प्रभावित खसरा नम्बर और बायपास मार्ग के दोनों ओर 100 मीटर तक भूमि की खरीदी, बिक्री, डायवर्सन, बटांकन आदि पर आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है.
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की भारत माला परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ को ईकॉनामिक कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है. मुम्बई-हावड़ा कॉरीडोर में स्थित रायपुर-दुर्ग हाइवे के साथ ही रायपुर से धनबाद तक ईकानॉमिक कॉरीडोर बनाया जाएगा. इस परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ में करीब दस हजार करोड़ रूपए की लागत से 410 किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा.
भारत माला परियोजना से रायपुर से दुर्ग के बीच 6 लेन बायपास बनाया जा रहा है. जिसमें अंजोरा, दुर्ग रायपुर होते हुए आरंग पहुंचना बहुत ही आसान हो जाएगा साथ ही लोगों को राजनांदगांव से रायपुर एयरपोर्ट तक बाधाविहीन कॉरिडोर मिलेगा. इस बायपास के बन जाने से वर्तमान में रायपुर और दुुर्ग के बीच ट्रैफिक का दबाव भी बहुत कम हो जाएगा. भारी वाहन शहरों के बाहर से ही निकल जाएंगे. मुम्बई-हावड़ा रूट होने की वजह से वर्तमान में इस सड़क में भारी वाहनों का काफी दवाब है वहीं लोगों को 40 किलोमीटर का रास्ता तय करने में कई बार दो से तीन घण्टे का समय भी लग जाता है. बायपास के बन जाने से लोगों को इन समस्याओं से निजात मिल सकेगी.
जिले के इन गांवों से होकर गुजरेगा बायपास
अभनुपुर अनुभाग में-परसदा, खट्टी, ढोडरा, पलौदा, कन्हेरा, टेकारी, छछानपैरी, कोलर, खोरपा, भटगांव, संकरी, सारखी, आमनेर, सलोनी, सिगारभाठा, बिरोदा, बकतरा, अभनपुर, केन्द्री, झांकी, उरला, बेलभांठा, भेलवाडीह, पचेड़ा, गिरोला, जामगांव, थनौद, कुर्रू, चेरिया, तर्रा, कठिया, नवागांव, धोरभट्टी, उगेतरा, डोमा, तामासिवनी, मोखेतरा शामिल है.
इसी तरह आरंग अनुभाग में-बिरबिरा, नरियरा, बरभाठा, चरौदा, मोखला, खपरी, गिधवा, भिलाई, लिंगाडीह, अकोलीखुर्द, अकोलीकला, गोईन्दा, निसदा, औडका, आरंग, पंघी, छटेरा, बनचरौदा व पारागांव ग्राम शामिल है.