प्रदीप सिंह ठाकुर। देवास जिला अस्पताल से शुक्रवार को एक नवजात बालिका के गुम होने की घटना सामने आई। परिजनों ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश भी की, लेकिन बच्ची नहीं मिली, परिजन ने आशंका जताई है कि चोरों ने उनकी तीन दिन की बच्ची को चुरा ले गए हैं। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ शिवदयाल सिंह और एएसपी मनजीत सिंह चावला भी अस्पताल पहुंचकर मामला शांत करवाया।

पूरा मामला देवास के महात्मा गांधी जिला अस्पताल का है। यहां एडमिट शाजापुर निवासी टीना वर्मा ने तीन दिन पूर्व एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची को उसकी नानी लेकर सोई हुई थी। जब करीब सुबह साढ़े तीन बजे उसकी नानी की नींद खुली तो देखा बच्ची नहीं थी। उसने बच्ची की मां टीना से पूछा तो बच्ची उसके पास भी नहीं थी। बच्ची की नानी और परिजन ने अस्पताल परिसर में तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी।

आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोर बच्ची को चुरा ले गया है। अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में मौजूद कुछ महिलाओं ने वहां तीन अज्ञात लोगों को घूमते हुए भी देखा था। उनके मुताबिक एक महिला और दो पुरुष थे। महिला के मुंह पर स्कार्प भी बंधा था। वहीं अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर भी अब सवाल उठाने लगे हैं। वहीं बच्ची गुम होने से नाराज परिजनों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे जिला अस्पताल के सामने हंगामा कर AB रोड़ पर चक्काजाम कर दिया।

बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची को टीका लगा था, जिसकी वजह से वह रात को परेशान हो रही थी। इसलिए उसे मम्मी (बच्ची की नानी) के पास सुला दिया था। जब सुबह करीब साढ़े तीन बजे देखा तो बच्ची नहीं थी। वहीं बच्ची के पिता विशाल वर्मा ने बताया कि वह अस्पताल में बाहर सो रहा था, रात को सास का फोन आया कि गुड़िया गायब हो गई है। वह नहीं मिल रही। हमने उसे अस्पताल के अंदर हर जगह तलाश भी की। वहां बैठी महिलाओं ने बताया कि यहां एक लेडिस और दो जेंट्स आएं थे और वह आईसीयू वार्ड की ओर गए थे। उन्होंने कहा, जब वार्ड में जेंट्स को की अनुमति ही नहीं है, तो वह वहां कैसे पहुंचे और मेरी गुड़िया भी उसी वक्त गायब हुई। पिता ने कहा कि मैंने 100 डायल में भी शिकायत की, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। मैं अकेला ही पूरे अस्पताल में बच्ची को ढूंढता रहा।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, एएसपी, एडीएम और एडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी ने बच्ची के परिजनों से चर्चा की, साथ ही उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर्स से भी बात की। एसपी ने अस्पताल परिसर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आगे की कार्रवाई करते हुए बच्ची की तलाश किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

वहीं एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने मामले को लेकर कहा कि, बच्ची के गायब होने की सूचना मिली है जांच करवा रहे हैं कि जो नवजात शिशु हैं वह गुम कैसे हुआ है। शुरुआती दौर में केस रजिस्टर्ड कर मामले में जांच की जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus