प्रतीक चौहान. रायपुर. सूत्रों के हवाले से खबर है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वैंडिंग को देखते हुए आज आरपीएफ के कमांडेंट ने अपनी टीम भेजकर कार्रवाई करवाई है.
सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले ही 2 अवैध वेंडर को पकड़कर डीएससी की टीम थाने लेकर पहुंची है, जहां उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल यात्री सुविधा समिति की टीम रायपुर रेल मंडल के दौरे पर थी. यही कारण है कि यहां अवैध वेंडिग पिछले दो दिनों से पूरी तरह बंद थी. लेकिन टीम के जाते ही यहां पुनः वेंडिंग शुरू हो गई. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी कमांडेंट तक पहुंची और ये कार्रवाई हुई है.
मंथली सेटिंग का खेल रायपुर में भी तो नहीं ?
कल गुरूवार को ही आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत 3 लोगों को वेंडर से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इन पर आरोप था कि वे वेंडर से 5 हजार रुपए मंथली रिश्वत लेते थे. जिसे बढ़ाकर वे 11 हजार रुपए करने की मांग कर रहे थे. जिसकी शिकायत वेंडर ने की थी और इसके बाद टीम ने रिश्वत लेने वाले दलाल समेत सभी के खिलाफ केस दर्ज किया. ये पूरा मामला राजस्थान का है. अब सवाल ये है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में भी अवैध वेंडरों के संचालन वाला कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है ? जो मंथली सेटिंग के आधार पर रायपुर रेलवे स्टेशन में अवैध वेंडरों का संचालन करता हो ? वहीं कमांडेंट द्वारा भेजी गई टीम से हुई कार्रवाई के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और सीआईबी की टीम सवालों के घेरे में है.